Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबिजली विभाग के XEN ने की आत्महत्या

बिजली विभाग के XEN ने की आत्महत्या

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) के पद पर तैनात पारीख राम ने गले में फंदा लगाकर कर सोमवार रात जीवनलीला (Suicide) खत्म कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। फॉरेंसिक टीम‌ द्वारा मौके से कुछ साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।

फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के तहत सुहाग नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे बिजली विभाग के परीक्षण खंड में तैनात अधिशासी अभियंता पारीख राम का शव कल रात में मकान के ऊपरी कमरे में उनकी पत्नी ने फंदे पर लटका हुआ देखा। पत्नी सरोज के अचानक चीखने पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर सीओ सिटी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कमरे की जांच पड़ताल करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश मिश्रा ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। मृतक पारीख राम (55) मूल रूप से ‌मऊ के निवासी हैं। उनके परिवार में दो पुत्रियां ‌और एक‌ पुत्र दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। वह यहां पत्नी के साथ रह रहे थे। पुलिस पूछताछ में स्टाफ के लोगों द्वारा बताया गया है कि पारीख राम पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़े: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी में छापा, दो गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular