योगी सरकार ने दिया राज्य कर्मचारियों को दिवाली पर तोहफा, 30 दिनों के बोनस भुगतान का आदेश

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को राज्य कर्मचारियों को दिवाली की सौगात देते हुए उन्हें 30 दिनों के बोनस भुगतान का आदेश जारी किया है। इसके तहत राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 के लिए 30 दिन के बोनस भुगतान का आदेश दिया है। इसके तहत, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों जिन्होंने छह कार्यदिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में 31 मार्च 2021को तीन साल या उससे अधिक समय तक लगातार काम किया हो प्रत्येक को कम से कम 240 दिन कार्यरत रहे हों, उनको भी यह सुविधा प्राप्त होगी।कर्मचारियों के बोनस की धनराशि का 75 प्रतिशत भाग संबंधित कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। वहीं, शेष 25 प्रतिशत का नकद भुगतान किया जाएगा।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  CM धामी ने कोरोना काल में बंद मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का किया पुनः शुभारंभ