लखनऊ : गंगा व उसकी सहायक नदियों प्रदूषण मुक्त बनाने की कोशिश में जुटी योगी सरकार अब नदियों की स्वच्छता के लिए बच्चों में जागरूकता अभियान चलाने जा रही है। यह अभियान उन 29 जिलों से शुरू किया जाएगा जो गंगा व उसकी सहायक नदियों के किनारे बसे हैं। स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान गंगा व उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता कितनी जरूरी है, इसके बारे में बताया जाएगा। गंगा क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता, गंगा शपथ व गंगा आरती जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रदेश के गंगा एवं उसकी सहायक नदियों वाले 29 जिलों की जिला गंगा समितियों द्वारा प्रत्येक जिले के 10 विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों को संचालित कराया जाना है।
यह भी पढ़े: गोमतीनगर के विनम्रखंड और वास्तुखंड योजना में हुए प्लाट के फर्जीवाड़े में पांच और मुकदमे दर्ज