योगी सरकार का एलान Tokyo Olympics में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को मिलेंगे 6 करोड़

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के एथलीटों को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही राज्य में खेलों के दायरे में बढ़ोतरी की भी बात कही।

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में प्रतिभाग कर रहे भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ‘चीयर फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के तहत ओपन जिम के लोकार्पण और युवाओं से संवाद करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दुनिया के खेल में भारत का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधि मंडल इस खेल महोत्सव में गया है। इसमें यूपी के दस खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने युवा मोर्चा को धन्यवाद दिया कि वह अपने देश के खिलाड़ियों के समर्थन में ‘खेलो इंडिया जीतो इंडिया’ के अंतर्गत कार्यक्रम कर रहे हैं।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने दी NCC के अपर महानिदेशक मेजर जनरल स्वर्गीय केजे बाबू को श्रद्धांजलि