CM योगी देंगे बिजनौर को मेडिकल कॉलेज की सौगात, तैयारियों में जुटे अधिकारी

बिजनौर: मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को बिजनौर के गांव स्वाहेड़ी के पास स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। नजीबाबाद तहसील के मौजा मधुसुदनपुर देवीदास में 102 बीघा भूमि में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने व जनसभा स्थल को तैयार करने के लिए भूमि को समतल करने के लिए जेसीबी लगाई गई है। अधिकारी अपने सामने भूमि को समतल करा रहे हैं। सभा स्थल तक जाने-आने के लिए युद्ध स्तर पर सड़क का काम चल रहा है। आसपास के गांवों की साफ-सफाई के लिए दर्जनों सफाईकर्मी लगे हैं।

बिजनौर में स्वाहेड़ी के पास मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए सीएम (CM) योगी के आने का कार्यक्रम तय हुआ तो क्षेत्र में विकास को मानों पंख लग गए। दर्जनों सफाईकर्मी लगाकर सड़कों की सफाई कराई गई। रातों-रात सड़कें तैयार की जा रही हैं, टूटी नालियों की मरम्मत कर दी गई। वहीं गांव के स्कूल भी चमचमा उठे हैं। सफाई के साथ दीवारों पर पेंटिंग भी करा दी गई है। तैयारियों का जायजा लेने अफसर दिन में कई बार वहां जा रहे हैं।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।