Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनए साल में पुरानी बीमारियों से मिलेगी मुक्ति, इन जिलों में खुल...

नए साल में पुरानी बीमारियों से मिलेगी मुक्ति, इन जिलों में खुल रहे ये खास वार्ड

लखनऊ : पुरानी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे रोगियों को भर्ती के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। ऐसे रोगियों को लेकर जिलास्तरीय चिकित्सालय में पैलिऐटिव केयर वार्ड बनेगा। इसमें पुरानी गंभीर बीमारियों से बेहाल रोगियों को भर्ती किया जा सकेगा। खास बात यह है कि इसमें भी मरीजों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं चुकाना होगा। यह पूरी तरह से निशुल्क होगा। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएमएच) की तरफ से 15 जिलों में पैलिऐटिव केयर वार्ड का संचालन किया जा रहा है। इसमें उन रोगियों को भर्ती किया जाता है जो पुरानी और जटिल बीमारियों से जूझ रहे हैं। रोगी की पीड़ा दूर करने के लिए भर्ती किया जाता है। एनएचएम ने 15 और जिलों में पैलिऐटिव केयर वार्ड योजना के विस्तार का फैसला किया है। इसको हरी झंडी भी दे दी है।

यह भी पढ़े: Pravasi Bharatiya Divas: 27 प्रवासी भारतीयों का सम्मान, जानें प्रवासी भारतीय दिवस कब कैसे और कहां होगा

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular