बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक युवक की उसके घर के भीतर ही गोली (Shot) मार कर हत्या कर दी है और फरार हो गए हैं। शनिवार को मिली घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का विस्तृत मुआयना किया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आज बताया कि बबेरु थाना क्षेत्र के परसौली गांव में बीती रात्रि रमेश सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह की अज्ञात लोगों ने गोली (Shot) मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना परिजनों द्वारा शनिवार को दी गई।
सूचना पर पहुंची फॉरेसिग , सर्विलांस और एसओजी सहित सभी टीमों ने उच्च अधिकारियों की देख-देख में घटनास्थल का विधिवत मुआयना किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर घटना का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर घटना का शीघ्र खुलासा होगा और आगे विधिक कार्रवाई होगी।