प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता क्षेत्र में शनिवार सुबह मोटरसायकिल सवार हमलावरों नें एक युवक की गोली (Shot) मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार थानां क्षेत्र मान्धाता के मिश्रपुर गांव निवासी रोशन (36) को बदमाशो ने गोली मार दी। गम्भीर रूप से घायल युवक को स्थानीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने प्रयाग राज के लिये रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गयी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े: 11 जून को ब्रज भूषण करेंगे शक्ति प्रदर्शन, यहां करेंगे महारैली