Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबैंक के मैनेजर पद से इस्तीफा देकर युवक ने की आत्महत्या

बैंक के मैनेजर पद से इस्तीफा देकर युवक ने की आत्महत्या

लखनऊ. गुडम्बा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली है। युवक ने कोलकाता में एक बैंक के मैनेजर पद से इस्तीफा दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुर्सी रोड आदिलनगर निवासी मनीष सिंह (28) ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली है। इसके बाद वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पत्नी सारिका ने पुलिस को बताया कि उनके पति कोलकाता में एक बैंक के मैनजर थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर लखनऊ में आकर रह रहे थे. काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: प्रजापति ने किया SGRR का नाम रोशन,नेशनल गेम्स 10 मीटर शूटिंग में जीता स्वर्ण पदक

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular