Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयुवक ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या

युवक ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र में एक युवक ने कथित रूप से आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी नीरज कुमार (38) मजदूरी करके जीवन यापन करता है। सरकारी कॉलोनी के लिए वह बहुत परेशान रहा। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि परिवार के लिए छत भी डाल लें। ऐसे में उसने चार बार आवेदन किया लेकिन उसकी कॉलोनी पास नही हुई। इधर बरसात में रहना दुष्कर हो गया था। बुधवार की बीती रात नीरज ने रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी।

मृतक की पत्नी एवं बच्चे परिवार सहित कमरे के बाहर पड़े छप्पर के नीचे सो रहे थे। सुबह पत्नी भारती देवी शौच क्रिया के लिये उठी तो देखा कि पति चारपाई पर नहीं है। जिसके बाद उसने कमरे का गेट देखा तो दरवाजा अन्दर से बंद था। जिसके बाद उसने झांक कर देखा तो नीरज कमरे के अंदर फाँसी के फंदे पर झूल रहा था।

मृतक के परिजनों ने थाना में सूचना दी। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक पहलवान सिंह ने कमरे के अंदर पंखे से लटके हुये शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

यह भी पढ़े: CM ने सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 के लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समीक्षा की

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular