महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में रविवार को एक युवक की बांध में डूबकर (Drowning) मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि मंगरोल कलां गांव का युवक वीरेंद्र कुशवाहा (32) सुबह अपने चचेरे भाई अलखराम के साथ बड़खेरा बांध में मछली पकड़ने गया था। जहां गहरे पानी मे उतर जाने से वह डूब कर मौत का शिकार बन गया।
घटना की जानकारी अलखराम ने वापस घर लौट कर परिजनों को दी। जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को बांध से बाहर निकलवाया। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक का परिवार बेहद गरीब बताया गया है। वीरेंद्र मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था। उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में राजस्व कर्मियों को गांव भेज मृतक के परिवार के सम्बंध में रिपोर्ट मंगाई है और उसे आवश्यक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़े:77 विद्युत सखियों ने गांवों से वसूला सात करोड़ का बिजली बिल