पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के नगर कोतवाली क्षेत्र में ईद के दिन मामूली विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मोहल्ला मस्जिद पठानी निवासी दैनिक मजदूर गौरीशंकर (40) शनिवार शाम को मोहल्ले में ही स्थित देसी शराब भट्ठी पर गया था जहां उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। उसके बाद हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालो के वहां पहुंचने के पूर्व हमलावर भाग गये। युवक को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। एएसपी अनिल कुमार यादव पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल और फिर घटनास्थल पर गए। उन्होंने घटना की जानकारी के बाद परिवार को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने गुप्तकाशी पहुंचने पर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा