Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिन दहाड़े युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बेखौफ बदमाशो ने दिन दहाड़े रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे युवक को गोली (Shot)  मारकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ककवा रेलवे क्रॉसिंग के पास रायपुर फुलवारी निवासी भरत शुक्ला (20) को तीन बदमाशों ने भरी भीड़ में गोली मार दिया। गोली मारने का बाद बदमाश भीड़ को चीरते हुए असलहा लहराते हुए निकल गए। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिये स्थानीय सीएचसी ले गई जहां घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार इसके पूर्व भी वे लोग युवक के ऊपर कई बार हमला कर चुके थे। दो दिन पूर्व भी दोनो पक्षों में विवाद हुआ था।

यह भी पढ़े: पुत्री से बलात्कार के आरोपी हैवान को उम्रकैद

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular