हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में सोशल मीडिया में फलीस्तीन के पक्ष में टिप्पणी करने व प्रतिबंधित नारेबाजी कर दो समुदायोंं के मध्य माहौल खराब करने के आरोप में पुलिस ने दो युवको के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के मौदहा कस्वा निवासी आतिफ चौधरी व पेश इमाम मौलाना सोहेल अहमद अंसारी ने सोशल मीडिया में दो देशों इजरायल व फिलिस्तीन के मध्य चल रहे युद्ध को लेकर युवको ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुये तीन स्टेटस पर कई टिप्पणिया की,हैं।
पुलिस का कहना है कि इन युवकों ने फिलिस्तीन के समर्थन में जो नारा लिखा है,वह देश में पूरी तरह बैन है। पुलिस का मानना है कि मौदहा कस्वे में मिश्रित आबादी है इससे कभी भी शांति भंग हो सकती है।
पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर धारा 153(ए) व 502(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पेश इमाम मौलाना सुहेल अहमद अंसारी को कल देर रात बड़े चौराहा मौदहा की मस्जिद से गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है जबकि दूसरे युवक आतिफ चौधरी की पुलिस तलाश कर रही है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पंकज तिवारी को सौपी गयी है।
यह भी पढ़े: छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला प्रधानाध्यापक गिरफ्तार