ह्यूमन राइट जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा 10वां अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया गया

देहरादून: ह्यूमन राइट जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा हर साल इस क्षेत्र में काम करने वालों को अवॉर्ड फंक्शन कर सम्मानित करता है। ह्यूमन राइट जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा 10वां अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया गया है। देशभर में ह्यूमन राइट जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की टीम गठित की गयी है। जो हर रोज़ अनगिनत ज़रूरतमंद लोगो की सहायता कर रहे हैं।इस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे थे और उनके साथ दिनेश अग्रवाल भी थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और डॉक्टर इमरान अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष ह्यूमन राइट जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने समाज सेवा में जुड़े दीपक सक्सेना अजय सती विनोद श्रीवास्तव तस्लीमा रिचा भट्ट नेहा सक्सैना राजेंद्र कुमार राज छाबड़ा ट्विंकल इत्यादि को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। ह्यूमन राइट जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद ने बताया कि उनकी संस्था लोगों की आवाज बन कर उनको न्याय दिलाने का काम करती है समय समय पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर सामाजिक समस्याओं से अवगत कराने का निरंतर रूप से कार्य किया करते हैं। कई प्रदेशों में उनकी शाखाएं काम कर रही हैं इस सम्मान समारोह में डॉक्टर इमरान अहमद ने बताया कि वह इसी प्रकार लोगों की सेवा करते रहेंगे ।

यह भी पढ़े: Covid-19: उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट की दास्ताक के साथ, आज मिले 39 कोरोना पॉजिटिव