Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के पत्थरबाजी मामले में 13 गिरफ्तार, बेराजगार संघ...

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के पत्थरबाजी मामले में 13 गिरफ्तार, बेराजगार संघ ने प्रदेश में किया बंद का ऐलान

देहरादून: उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में छात्र कई दिनों से प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधलियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गांधी पार्क में बेराजगार छात्रों पर लाठीचार्ज करते हुए 13 को हिरासत में लिया है। इन पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस ने साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों के प्रदर्शन स्थल गांधी पार्क के 300 मीटर के इलाके में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। इस दौरान किसी भी तरह का जुलूस या विरोध प्रदर्श करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक साथ 4 लोगों के इकट्ठा होने पर भी मनाही रहेगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की नारेबाजी या लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी समूह द्वारा सांप्रदायिक भावना भड़काना या भाषण दंडनीय अपराध होगा।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार। इन पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, उपद्रव करने, कानून व्यवस्था भंग करने, पुलिस के साथ गाली गलौज करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। थाना कोतवाली में धारा 307, 332, 352, 147, 186, 341, 188, 427, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। बॉबी पवार, राम कंडवाल, संदीप, मुकेश सिंह, अनिल कुमार, अमन चौहान, शुभम सिंह नेगी, लुसुन टोड़रिया, हरि ओम, मोहन कैंथोला, रमेश तोमर, नितिन दत्त, अमित पवार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस फोटो, वीडियो से प्रदर्शन के दौरान अन्य उपद्रवियों की पहचान कर रही है।

यह भी पढ़े: अपर मुख्य सचिव से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट कर अपने मुद्दों से अवगत कराया

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular