नोएडा के 2 लोगों के ऋषिकेश की गंगा नदी में डूबने की आशंका, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के दो लोगों के रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबने की आशंका है। नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाले नौ लोगों का ग्रुप वीकेंड पर ऋषिकेश गया था। लोगों का ग्रुप जब आज सुबह राम झूला घाट पर गया उस वक़्त 33 वर्षीय राहुल सिन्हा हाथ धोने के लिए गंगा में गए। जहां पर सिन्हा ने अपना संतुलन खो दिया और पानी की तेज धारा के कारण बह गए। उसका एक दोस्त भानुमूरथ (33), जिसने उसकी मदद करने की कोशिश की, वह भी बह गया और डूब गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तलाशी व बचाव अभियान चलाया। कई घंटे चले तलाशी अभियान के बाद भी दोनों का पता नहीं चल सका है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।