देहरादून: उत्तराखंड शासन के निर्देश पर आज से शुरू हुए इस अभियान को मेगा टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत देहरादून जिले में 30 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अभियान का आरंभ मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया। यह अभियान निरंकारी सत्संग भवन में बने टीकाकरण केन्द्र, त्यागी रोड रेस्ट कैंप में चल रहा है।
CM इसमें 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस केंद्र पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर लोग टीकाकरण के लिए पहुंच सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को जनपद के प्रत्येक टीकाकरण बूथ पर कम से कम 200 लोगों का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: राज्य की सतत विकास यात्रा में युवाओं की सहभागिता पर आयोजित होगा वेबिनार