Saturday, November 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनैनबाग से 36 वरिष्ठ नागरिकों को भेजा श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा...

नैनबाग से 36 वरिष्ठ नागरिकों को भेजा श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर

टिहरी : उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत कैम्पटी फॉल तहसील नैनबाग से 36 वरिष्ठ नागरिकों को भेजा गया श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर।जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि जिला पर्यटन विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आज शुक्रवार को तहसील नैनबाग के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाण्डासारी, नवाडीधार, ग्राम काण्डा ग्राम घरोगी, बंग्लों की काण्डी ग्राम सैंजी, ग्राम बेल, ग्राम दादला, ग्राम कसोन, ग्राम गांवखेत, ग्राम तलोगी तथा ग्राम टिपरी एवं बौराड़ी (नई टिहरी) आदि गांवों के 17 महिला एवं 19 पुरुष नागरिकों सहित कुल 36 वरिष्ठ नागरिकों को कैम्पटी फॉल से श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर भेजा गया है।

जिला पंचायत सदस्य सरतली वार्ड (नैनबाग) कविता राछेला ने बस को हरी झण्डी दिखा कर 36 यात्रियों का जत्ता श्री बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरतली सदना देवी एवं कैम्पटी थानाध्यक्ष के प्रतिनिधि रवि चौहान आदि उपस्थित रहे।यात्रियों के कैम्पटी फॉल से बौराड़ी नई टिहरी पहंुचने पर पर्यटन विभाग एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम के कर्मचारियों द्वारा सभी बुजर्ग यात्रियों का स्वागत किया गया तथा सभी यात्रियों को पर्यटक आवास गृह बौराड़ी में भोजन करवाकर तथा टीका लगाकर श्री बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना किया गया।

यह भी पढ़े: टिहरी: जिलाधिकारी ने की अनुश्रवण समिति की बैठक

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular