लक्सर: उत्तराखण्ड के लक्सर तहसील क्षेत्र में एक बार फिर जहरीली शराब जानलेवा साबित हुई है। पथरी क्षेत्र के थाना शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से लगभग 4 लोगो की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। साबित शराब पीने की वजह से 4 ग्रामीणों की मौत शनिवार को हुई है।
जहरीली शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू, अमरपा और भोला की मौत हो गई। वहीं, गांव शिवगढ़ में मनोज की भी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। हरिद्वार में जहरीली शराब एक बार फिर बनी जानलेवा, 4 की हुई मौत ।
यह भी पढ़े: गणेश मूर्ति का विसर्जन करने पहुंचे 5 युवक सेल्फी लेने के दौरान गंगा में डूबे, 3 की मौत