नदी का जलस्तर बढ़ने से देहरादून के मालदेवता इलाके में 5 युवक फंसे, SDRF ने बचाई जान

उत्तराखंड: नदी का जलस्तर बढ़ने से देहरादून के मालदेवता इलाके में 5 युवक फंसे जिसके बाद SDRF की टीन ने उनकी जान बचाई। SDRF प्रवक्ता ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही SDRF की बचाव टीम को भेजा था। यह 5 युवक नदी किनारे बैठे थे कि तभी नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया था।”

 

 

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ