Saturday, November 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडDM विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने...

DM विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी 26 जनवरी,2023 को गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक म अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रमों के अन्तर्गत दिनांक 26 जनवरी,2023 को प्रातः 9.30 बजे जनपद मुख्यालय तथा शासकीय कार्यालयों में झण्डारोहण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिनांक 25 एवं 26 जनवरी,2023 को प्रमुख राजकीय भवनों में सायंकाल 6.00 बजे से 11.00 बजे तक प्रकाशीकरण की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें कम बोल्टेज के बल्बों/एलईडी का प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिनांक 25 जनवरी,2023 को सायं 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा दिनांक 26 जनवरी,2023 को प्रातः 6.00 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक प्रमुख चैराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में फ्लैग कोड आफ इण्डिया, 2002 के प्राविधानों का उल्लेख करते हुये कहा कि सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के दौरान, फ्लैग कोड आॅफ इण्डिया, 2002 के प्राविधानों का पूरा ध्यान रखा जाये।
जिलाधिकारी (DM) विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि इस पुनीत अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी तथा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोहों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 31 जनवरी,2023 तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये।

यह भी पढ़े: जोशीमठ आपदा प्रभावितों के रहने-खाने एवं ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त संख्या में कई गई है हीटर एवं ब्लोअर की व्यवस्था

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular