Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडचारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयुक्त गढवाल मण्डल की अध्यक्षता में...

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयुक्त गढवाल मण्डल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयुक्त गढवाल मण्डल/अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन ने सुशील कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार ऋषिकेश में प्रथम वृहत्त स्तरीय बैठक आयोजित की गई। आयुक्त/ अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों को 31 मार्च से पहले तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि पिछले यात्रावर्ष रिकार्ड 46 लाख तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे इस यात्रा वर्ष अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है तीर्थयात्रियों की यात्रा सरल सुगम रहे इसलिए यात्रा को रेगुलेट किया जाना जरूरी है इसके लिए यात्रियों के आनलाइन/ आफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था को लागू किया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारियों को जोशीमठ के समीपवर्ती क्षेत्रों में आवास व्यवस्था,यात्रा मार्गों के सुदृढ़ीकरण,पैदल मार्ग सुरक्षात्मक उपाय, लैण्डस्लाईड आदि संवेदनशील जोन में जेसीबी तैनात करने, सफाई व्यवस्था बनाये रखने, चारों धामों हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं, मार्गों के सुधार हेतु धनराशि की मांग,प्रत्येक धाम में केरिंग कैपिसिटी तय करने, यमुनोत्री मार्ग सुदृढ़ीकरण, केदारनाथ मार्ग पर साफ सफाई, घोड़े खच्चरों का पंजीकरण, सहित समस्त जिलाधिकारियों से यात्रा सीजन 2022 का उपयोगिता पत्र उपलब्ध कराने केे निर्देश दिये। परिवहन विभाग को संयुक्त रोटेशन की स्थापना सहित चारधाम यात्रा पर जानेवाली बसों की संख्या 15 मार्च तक तय कर दिये जाने, वाहनों की फिटनेश,ग्रीन कार्ड,यात्रा प्रशासन को प्रतिदिन वाहनों की संख्या की सूचना उपलब्ध करवाने, बसों की कमी होने पर बीस दिन पहले सूचित करने, ट्राजिट केंप में चार धाम यात्री सहायता केन्द्र को यात्रा से एक सप्ताह पहले सक्रिय करने, हेतु परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।

पार्किंग, डेंजर जोनों पर सूचना पट लगाने, मार्ग अवरूद्ध होने पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाने, सड़को को गड्डा मुक्त करने डामरी करण हेतु बीआरओ,लोक निर्माण विभाग,एनएचएआई, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि 31मार्च 2023 से पहले ब्लास्टिंग कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगन्याल ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान एसडीआरएफ, गोताखोर,ट्रेफिक पुलिस व्यवस्था, चारों धामों में वाहनो की संख्या निर्धारित करने, ट्रैफिक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी तैनात किये जायेंगे उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में कानून व्यवस्था चाक-चैबंद रहेगी। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की तैनाती,जीवन रक्षक दवाइयों, उपकरण, आक्सीजन सिलेंडर एंबुलेंस, एअर एंबुलेंस की ब्यवस्था, केदारनाथ एवं यमुनोत्री में कार्डियोलॉजिस्ट तैनाती,यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में यात्री चिकित्सा केंद्र, चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य निरीक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए गये। निकायों, पंचायतों द्वारा यात्रा मार्ग पर सफाई, पालीथीन का प्रयोग न करने हेतु अभियान,शुलभ इंटरनेशनल सोशियल सर्विस आर्गनाइजेशन द्वारा सुलभ शौचालयों में पेयजल आपूर्ति तथा स्वच्छता बनाये जाने, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा दिये निर्दशौं के अनुपालन में स्थायी एवं मोबाइल टायलेटों का निर्माण,बिजली, पानी की ब्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कहा गया।

उत्तराखंड जल संस्थान पेय जल आपूर्ति करने ता पेयजल सुविधा की सूचना साईन बोर्ड के माध्यम से दिये जाने यात्रा मार्गो पर पेयजल आपूर्ति हेतु स्थापित स्टेंड पोस्टों की रंगाई, पुताई के निर्देश दिए गये, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन को चारधाम में विद्युत आपूर्ति तथा उरेडा द्वारा विद्युत आपूर्ति हेतु अतिरिक्त जेनरेटर की व्यवस्था के निर्देश दिए गये। खाद्यान्न विभाग को यात्रा रूट पर खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था,पैट्रोल, डीजल,गैस सिलेंडरों की पर्याप्त व्यवस्था हेतु तथा भारत संचार निगम लि को चारों धामों तथा हेमकुंट साहिब में बेहत्तर दूर संचार व्यवस्था,फ्रीक्वेंसी, मोबाईल टावरों के सुचारू संचालन, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा चारधाम यात्रा पर जानेवाले यात्रियों के जिलों में पंजीकरण काउंटर बनाये जाने, आनलाईन आफ लाईन वैरिफिकेशन काउंटरों की 10अप्रैल से पहले स्थापना, तथा पंजीकरण शुरू करने हेतु तिथि तय करने यात्रा सुविधाओं का प्रचार-प्रसार, चारधाम बुकलेट एवं मैप का प्रकाशन तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम को पर्यटक आवास गृहों की मरम्मत, साफ सुथरी आवास व्यवस्था तथा केदारनाथ में अतिरिक्त टेंट कालोनियों के निर्माण के निर्देश दिये गये।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्री दर्शन, वीआईपी दर्शन,प्रसाद वितरण, केदारनाथ में यात्रियों को बारिश से बचाव हेतु टिन शैड,अलाव व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए इस संबंध में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि इस संबंध में शीघ्र एसओपी जारी की जायेगी। । चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन यात्रा पंजीकरण ट्राजिट केंप आनेवाले यात्रियों की सुविधा हेतु शीतल पेयजल,वाटर कूलर व्यवस्था, यात्रियों के बैठने हेतु बैंचों की व्यवस्था, चिकित्सा केन्द्र, पुलिस सहायता,एस डी आर एफ टीम, चारधाम यात्रा पूछताछ केंद्र स्थापना, चारधाम पंपलेट प्रकाशन,साईन बोर्ड का कार्य 10 अप्रैल से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास विभाग यूकाडा से यात्रियों की सुविधा हेतु हेलीपेड निर्माण, हेली पेड के निकट अवस्थापना सुविधाएं, समय सारिणी, सूचना हेतु निर्देश दिए गये। वन विभाग को चारो धामो के समीपवर्ती वन क्षेत्र में साफ सफाई यात्रा मार्ग पर सुदृढ़ीकरण तथा यात्री व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों की रुपरेखा तय हुई।

पर्यटन विकास परिषद पुलिस अधीक्षक,गढ़वाल मंडल के समस्त जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी,पुलिस, पर्यटन, चिकित्सा, परिवहन, विद्युत, पेयजल, सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्ल्यूडी, पेयजल, खाद्यान्न, नगरनिगम, पंचायत राज, वन विभाग, दूर संचार, बदरी-केदार मंदिर समिति, गुरु द्वारा हेमकुंट साहिब, स्थानीय परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधि एवं शीर्ष अधिकारियों ने अपने से संबंधित बिंदुओं पर कार्ययोजना बैठक में रखी। अपर आयुक्त एवं यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी। श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरा गत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, तथा श्री हेमकुंट साहिब के मई माह में खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 18 फरवरी शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी।

यह भी पढ़े: CM धामी ने प्रदेश को भष्टाचार मुक्त करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular