Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखंडAAP कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, घोषणा पत्र में दिखेगा आप...

AAP कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, घोषणा पत्र में दिखेगा आप का उत्तराखंड नवनिर्माण विजन

देहरादून: बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) कल अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। आप मीडिया सह प्रभारी ने बताया कल कैबिनेट मंत्री गोपाल राय देहरादून से आप के घोषणा पत्र को जारी करेंगे जबकि कर्नल कोठियाल गंगोत्री से इसे जारी करेंगे।

आप मीडिया सहप्रभारी उमा सिसोदिया ने बताया आप (AAP) के घोषणा पत्र का जनता बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही थी। इससे पहले हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल अपनी उत्तराखंड की जनता को 10 गारंटियों को बता चुके हैं जिसके बाद कल इन गारंटियों के साथ उत्तराखंडियत , जल जंगल समेत कई मुद्दों को लेकर आप अपना विजन जनता के सामने रखेगी। इसके अलावा आप उत्तराखंड के सभी जरूरत और नवनिर्माण के सपनों को लेकर जिस उत्तराखंड की कल्पना साकार होगी उसका पहला डॉक्यूमेंट विजन जनता को समर्पित करेगी और आप की सरकार बनते ही इन सभी गारंटियों को पूरा करेगी।

यह भी पढ़े: परिवार को पीछे छोड़कर झोला लेकर नहीं भागेंगे अखिलेश यादव वंशवाद को लेकर योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular