Tuesday, December 17, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडफिल्म अभिनेता सोनू सूद के समर्थन में उतरे AAP कार्यकर्ता, निकाला मशाल...

फिल्म अभिनेता सोनू सूद के समर्थन में उतरे AAP कार्यकर्ता, निकाला मशाल जुलूस

देहरादून: आम आदमी पार्टी (AAP) के ब्रांड एंबेसडर बने फिल्म अभिनेता सोनू सूद के समर्थन में आज देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश यूथ विंग ने मशाल झुलूस निकाला। सोनू सूद के आप पार्टी के ब्रांड एंबेसडर बनने से बौखलाई बीजेपी सरकार ने सोनू सूद पर आयकर के छापे मारी की कार्रवाई की ,जिसका विरोध जताते हुए आज आप पार्टी ने वी सपोर्ट सोनू सूद के नारे लगाते हुए छायादीप सिनेमा हाल से होकर घंटाघर तक ये मशाल जुलूस निकाला।

इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र चौहान ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, केन्द्र की बीजेपी सरकार भेदभाव की राजनीति करती है। आप पार्टी की लोकप्रियता से बीजेपी बौखला गई है। उन्होंने कहा कि, सोनू सूद देश की जनता के सच्चे हितैषी हैं ,जिन्होंने कोरोना जैसी मुश्किल घड़ी में उन सभी जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई ,जिनके पास मदद का कोई साधन नहीं था। कई लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया। ऐसे में उन पर आयकर का छापा मरवाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस शर्मनाक हरकत से बीजेपी ने लाखों लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड किया है। उन्होंने कहा कि सोनू सूद ने जनता को निः स्वार्थ भाव से जो सहयोग किया है ,उसे कोई भी देशवासी कभी नहीं भूल सकता।

उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी जनविरोधी सरकार है जिसे जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है। जिस सोनू सूद को पूरा देश उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका धन्यवाद कर रहा है ,उन्हीं पर ऐसे कार्यवाही करवाना बीजेपी के चरित्र को उजागर करता है , ऐसी शर्मनाक हरकत से बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है । सोनू सूद ने उत्तराखंड में भी कई लोगों को कोरोना काल के दौरान मदद पहुंचाई ,ऐसे में उन्हें सम्मान देने के बजाए उन पर आयकर के छापे मरवाना ,ये जाहिर करता है कि बीजेपी की नजर में मानवता का कोई मूल्य नहीं है । जनता ऐसे कृत्य के लिए बीजेपी को केन्द्र से लेकर प्रदेश तक कभी माफ नहीं करेगी। आप (AAP) पार्टी ये मांग करती है कि बीजेपी सरकार फौरन उनपर आयकर की कार्यवाही रोकने का काम करे नहीं तो पूरे देश में आप पार्टी सोनू सूद के पक्ष में उतरकर बडा आंदोलन करेगी।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  http://60 पार के लक्ष्य पर केंद्रित कर जुट जाए विधानसभा प्रभारी: प्रहलाद जोशी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular