देहरादून: रानीपोखरी के जाखन नदी पर टूटे पुल को लेकर अब प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। आज रानीपोखरी पुल टूटने के मामले पर आप (AAP) कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रानीपोखरी के जाखन नदी पर टूटे पुल में पीडब्ल्यूडी की अनियमितता और विभागीय मंत्री की लापरवाही के खिलाफ पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के आवास कूच किया। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका।
इस दौरान पुलिस और आप (AAP) प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का मुक्की भी देखने को मिली। वहीं आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार केवल राजनीति कर रही है अपने बूथ स्तरों को मजबूत करने में लगी हुई है राज्य के सड़को , पुलों की कोई चिंता बीजेपी सरकार को नहीं है । साथ ही आप नेताओं ने नैतिकता के आधार पर पीडब्लूडी मंत्री सतपाल महाराज से इस्तीफे की मांग की।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: https://पूर्व सैनिकों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के समक्ष रखी भूमि आवंटन की मांग
