कोटद्वार और हरिद्वार ग्रामीण में निकला आप का मेगा रोड शो, मनीष सिसोदिया ने चुनावी प्रचार में झोंकी पूरी ताकत,किया डोर टू डोर प्रचार

कोटद्वार/हरिद्वार: आम आदमी पार्टी के दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन कोटद्वार विधानसभा पहुंचे जहां पहुंचते ही आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा के साथ मिलकर एक मेगा रोड शो निकाला ,जिसमें सैकड़ों की तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य बाजार से निकलते हुए यह रोड शो अपने आप में बहुत ही भव्य था ,जिसमें जहां एक और आप कार्यकर्ताओं ने इस रैली में अपनी जान डाल दी तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनता ने भी मनीष सिसोदिया का जोरदार स्वागत किया । इस मेगा रोड शो से आप पार्टी की धमक का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने कोटद्वार में डोर टू डोर प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी की गारंटी के पर्चे लोगों को बांटते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों को समझने के साथ ही पार्टी को वोट देने की अपील की। जिसमें कई लोगों ने उन्हें आप पार्टी को जिताने का आश्वासन दिया ।

यहां से वह हरिद्वार ग्रामीण पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा के प्रचार में शामिल होकर एक और रोड शो निकाला। इस रोड शो में सैकड़ों की तादाद में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे और इस विशाल रोड शो में जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा था तो वहीं स्थानीय जनता भी इस रोड शो से खासी उत्साहित नजर आई। उन्होंने जनता से नरेश शर्मा जी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश को बने हुए पूरे 21 साल हो चुके हैं ,लेकिन इन 21 सालों में उत्तराखंड का विकास नहीं हो पाया है । जिस सपने को देखकर उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ था ,वह सपना आज तक पूरा नहीं हुआ है ।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से इस प्रदेश में अपनी सरकार चलाई लेकिन उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया । 21 सालों बाद भी जनता की तस्वीर और तकदीर नहीं बदल पाई। उन्होंने कहा कि अब 21 साल बाद आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक सशक्त विकल्प के रूप में मौजूद है और जनता भी अब बदलाव चाहती है । इस बार जनता धर्म और जाति के नाम पर नहीं ,बल्कि काम के नाम पर वोट देगी । उन्होंने आगे कहा कि हमने दिल्ली में काम करके दिखाया है और हम उत्तराखंड में भी काम करके दिखाएंगे। यहां से वह भगवानपुर ,मंगलौर और पिरान कलियर पहुंचे जहां उन्होंने सभी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगते हुए जनता से डोर टू डोर जनसंपर्क किया और आने वाली 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने का आश्वासन भी लिया।

यह भी पढ़े: आम आदमी पार्टी ने जारी किया वचन पत्र, *केजरीवाल की 10 गारंटी और कोठियाल के 119 वचन