Saturday, April 5, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के...

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा

विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने पॉलीहाउस निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पॉलीहाउस निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही तय समयसीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने इस संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, जिससे किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को पौध, बीज, यूनिवर्स कार्टन इत्यादि का आवंटन कैलेंडर के अनुरूप समय पर उपलब्ध कराया जाए।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने निर्देश दिए कि स्थानीय नर्सरियों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि प्रदेश में पौध उत्पादन और वितरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। साथ ही, नर्सरी ऑफिसर की जिम्मेदारी तय करने पर जोर दिया गया, जिससे इस कार्य में पारदर्शिता बनी रहे और किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली पौध प्राप्त हो सके। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने यह भी कहा कि कृषि और उद्यान के क्षेत्र में आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे नए प्रयोगों को बढ़ावा दें, जिससे खेती में आधुनिकता आए और किसान नई तकनीकों को अपनाकर अधिक लाभ कमा सकें।

इस अवसर पर सचिव कृषि एसएन पांडे, डायरेक्टर उद्यान दीप्ति सिंह, बागवानी मिशन डायरेक्टर महेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular