देहरादून: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (AISC) रायपुर में छात्र नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में कई कार्यकरताओ द्वारा uksssc व विधानसभा नियुक्ति घोटाले के विरोध में भ्रष्टाचारीयो को पुतला दहन किया व विशाल सिंह ने कहा की प्रदेश में चल रहे घोटालो पर पूर्ण विराम आवश्यक है व योग्य उम्मीदवारो के भविष्य के साथ खिलवाड़ है प्रदेश में कोई भी सरकार हो व भ्रष्टाचारी किसी भी दल से हो उन्हें बक्श नही जायेगा व छात्रो के साथ खिलवाड़ सहा नही जायेगा।
इस मामले में जल्द ही कारवाही की मांग की वरना विद्यार्थी परिषद् (AISC) पूरे प्रदेश भर में आंदोलन कर भ्रष्टाचारियो की ईठ से ईठ बजाने को बाध्य होगी। विरोध प्रदर्शन में अर्जुन नेगी, रस्टी सिंह,आर्यन जोशी,उदित मोरया,साक्षी त्यागी,किरण कोठारी,सागर तिवारी,पंकज राणा,विशाल पांचाल,अनुभव यादव,आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: CM धामी ने हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के 40वें ज्ञानदीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया