Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडआजादी का अमृत महोत्सव हम सब के लिए महत्वपूर्ण : महेंद्र भट्ट

आजादी का अमृत महोत्सव हम सब के लिए महत्वपूर्ण : महेंद्र भट्ट

देहरादून: भाजपा मुख्यालय में स्वाधीनता दिवस ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से मनाया गया । ध्वजारोहण भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का भारत पूरे विश्व के लिए विशेष हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की मान्यता और मजबूत हुई है आज यह दिन विशेष महत्व का है आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है हम सब आजादी के मूर्त स्वरूप इस तिरंगे को घर घर पर फहराए तथा अपनी आजादी में योगदान देने वाले लोगों के महत्व को जन जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कोने कोने में झंडारोहण हुआ है हजारों कार्यक्रम अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में आयोजित हुए हैं देश की एकता अखंडता के लिए प्राण उत्सर्ग करने वाले अमर शहीदों को हम ना भूलें तथा उनको याद करते रहे।

उन्होंने कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव से सब को जोड़ने का कार्यक्रम चल रहा है यह कार्यक्रम भारत की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है आने वाले 25 वर्षों के लिए हमें प्रदेश की प्रगति का रोडमेप बनाना है आने वाले 2025 में उत्तराखंड 25 वर्ष का होगा तब हम देश के आदर्श राज्यों में शामिल होंगे ऐसा हम सबका प्रयास होना चाहिए । उन्होंने सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा की आने वाला समय हम सबके लिए महत्वपूर्ण तथा सुखदायक हो यह हम सब की कामना है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ध्वजारोहण करते हिये कहा की भारत की स्वतंत्रता के लिए असंख्य बलिदान हुए हैं इन बलिदानों से प्रेरणा लेकर हमें भारत को और आगे बढ़ाना है 25 वर्षों के लिए कार्यक्रम बनाकर हमें इस प्रदेश और देश को यशस्वी बनाते हुए प्रगति को ओंर प्रभावी बनाने का कार्य करना है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के आग्रह पर घर-घर झंडा फहरा कर राष्ट्रवाद को जगाने का कार्य करें। हर घर में झंडारोहण होना लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश के साथ उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ता रहे यह हम सब की आवश्यकता है इसके लिए हमें सतत प्रयास करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सब मिलकर भारत और भारतीयता को अग्रसर करें यह समय की मांग है 15 अगस्त जैसे पर्व हमें इसी बात की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने झंडारोहण के अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, सांसद नरेश बंसल, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह समेत सभी पदाधिकारियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस प्रदेश को प्रदेश व देश को आगे बढ़ाएं यह हम सब की जरूरत है।

यह भी पढ़े: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular