देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Murder) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की अवैध संपत्ति कुर्क की जाएगी। एसएसपी पौड़ी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति कुर्क करने की संस्तुति दी है। मामले में हरिद्वार और पौड़ी के जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी भेजी गई है।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने संगठित गिरोह बनाकर हरिद्वार एवं पौड़ी गढ़वाल में अपने होटल/रिजोर्ट तथा उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्यों से अवैध संपत्ति अर्जित की। इस संबंध में थाना लक्ष्मणझूला पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी की संपत्ति की जांच करने पर पता चला कि पुलकित ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों सौरभ भास्कर एवं अंकित उर्फ पुलकित के साथ मिलकर समाज विरोधी कार्य करते हुए क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। पुलकित आर्य एवं उसके साथियों के इन कृत्यों के विरुद्ध लोगों में नाराजगी थी और जगह-जगह धरना-प्रदर्शन भी हुआ।