देहरादून: गढ़ी कैंट स्थित डीडी पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीडी पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। हिमालयन कल्चर सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल कुमार (एमडी, उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड) ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विनीता तोमर ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुरुआत बच्चों ने स्वागत गान से किया। सर्वप्रथम नर्सरी के नन्हें मुन्ने कलाकारों ने सुन्दर प्रस्तुति से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। कलरफुल परिधानों में छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर तारों की तरह चमकते हुए अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों का सिसिला शुरू हुआ।
इस बार वार्षिक समारोह का विषय था “द लिजेंड ऑफ राघव” यानि भगवान राम के ऊपर केंद्रित था। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से ये बताने की कोशिश की कि भगवान राम आदर्शों पर चलकर कैसे अपना और दूसरों का कल्याण कर सकते हैं। बच्चों ने उस दृश्य को दर्शाया जिसमें शबरी के जूठे बेर को भगवान कितने आनंदित होकर खा रहे हैं। इसके साथ ही सीता हरण से लेकर रावण के बध तक की कहानी बच्चों ने बहुत ही बारीकी से संकलित करके दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। भगवान राम को चौदह वर्ष के वनवास से लेकर राज्याभिषेक तक के दृश्य को देखकर दर्शकों की आँखें भर गईं। प्रोग्राम में बच्चों ने रामायण से लेकर लोक संस्कृति को भी प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने ग्रुप सांग्स से पूरे ऑडियंस को भक्तिमय कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों की सुन्दर प्रस्तुति देखकर सभागार में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों में हर रोज सीखने की ललक जागृत करें। उनके मन में हर रोज पढ़ाई के प्रति उत्साह का संचार करें। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में सीखने की क्षमता होती है केवल उस क्षमता को परिभाषित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एक प्रतिशत रोज सीखेगा तो एक दिन वह जरूर सौ प्रतिशत सीख जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि महातिम यादव (डिप्टी डायरेक्टर, राजाजी नेशनल पार्क) ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा टीवी, मोबाइल ना देखे तो आप खुद भी न देखें। उन्होंने कहा कि आप बच्चे को जो बनाना चाहते हैं आप खुद उस दिशा कि तरफ चलें आपका बच्चा आपको फॉलो करके एक दिन आपके संकल्प को जरूर पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सभी रास्ते खोलती है इसलिए हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। वहां उपस्थित सभी अभिभावकों का डीडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैंन जितेंद्र सिंह यादव ने अभिवादन किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं। शानदार और मनमोहक कार्यक्रम के लिए तैयार करने वाले टीचर्स को उनकी मेहनत पर उनको प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि डीडी पब्लिक स्कूल एक परिवार है। हम सभी इस परिवार के सदस्य हैं।
कार्यक्रम का संचालन साक्षी यादव और रितिका शाही ने सामूहिक रूप से किया। इस दौरान कार्यक्रम में स्कूल के टीचर्स दिव्या गोयल, अनुपमा शर्मा, हेमा पंत, दीप्ति बिष्ट, नेहा यादव, संगीता कौर, जयति गोपाल राणा, शिप्रा सेन, सकुन थापा, प्रेरणा दुदराज, सोनम राज, आरती थापा, निष्ठा लिम्बू, मोनिया राय, सिमरन चंदेल, सुभद्रा सेन, संगीता कुमारी, अजय कुमार, आकाश पंवार, अरुणा, सुशील थापा, सूरज कांत सहित स्कूल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।