देहरादून: चमोली जनपद में रविवार को देर शाम से शुरू हुई बारिश सोमवार को दिनभर जारी रही। जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे और मलारी हाईवे के साथ ही 13 ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई हैं। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पूरी तरह से ठप है। पुलिस ने धाम में करीब 2500 तीर्थयात्रियों को रोका हुआ है। यात्रियों के लिए प्रशासन ने बदरीनाथ धाम में खाद्यान्न और दूध की व्यवस्था की है। लगातार बारिश से ठंड में भी इजाफा हो गया है।
बदरीनाथ हाईवे पर पागलनाला के साथ ही हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक तीन जगहों पर अवरुद्ध पड़ा है। चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे भी तमक गांव के समीप चट्टान से बोल्डर गिरने के कारण बंद है। इससे सेना के वाहनों की आवाजाही भी दिनभर थमी रही। बदरीनाथ हाईवे पर रविवार रात को पागलनाला में भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जेसीबी मशीनों से मलबे को हटाया गया, लेकिन दिनभर भारी बारिश होने से हाईवे को शाम तक भी नहीं खोला जा सका।
यहां तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को पीपलकोटी, हेलंग और जोशीमठ में ठहराया गया है। वहीं, जोशीमठ और बदरीनाथ के बीच जगह-जगह हाईवे पर मलबा और बोल्डर आ गए हैं। हाथी पहाड़ से भी हाईवे पर मलबा आ गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि तीर्थयात्रियों से नगर क्षेत्रों में शरण लेने की अपील की गई है। बदरीनाथ धाम में दो से ढाई हजार तीर्थयात्रियों को रोका गया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: CM ने किया मुख्यमंत्री कार्यालय तथा घोषणा अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण