देहरादून : हाल ही में सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी कर दी। इसमें सड़क हादसे में घायल उत्तराखंड के ऋषभ पंत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला है।
बीसीसीआई ने जारी की सूची
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2022 के आखिरी दिन यानी शनिवार को उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए, जो इस साल खेल के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। बीसीसीआई के मुताबिक, विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे।