Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडPM मोदी की रैली से पहले एसपीजी ने किया जनसभा स्थल का...

PM मोदी की रैली से पहले एसपीजी ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण, मंच पर बैठने वाले नेताओं के लिए RT-PCR जरूरी

देहरादून: प्रधानमंत्री (PM) की सुरक्षा में साए की तरह रहने वाली एसपीजी की टीम ने रविवार को एमबी इंटर कॉलेज स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। एसपीजी की टीम जिला पुलिस प्रशासन के साथ गोपनीय बैठक करने के बाद सोमवार को फ्लीट रिहर्सल करेगी। जानकारी के मुताबिक आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है। जिसके मद्देनजर एसएसपी पंकज भट्ट और डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल रविवार को एमबी इंटर कालेज स्थित प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। इसी समय दिल्ली से एसपीजी की टीम आई। टीम ने प्रधानमंत्री के लिए बनाए जा रहे मंच, डी और आने जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बैठने वाले नेताओं का आरटीपीसीआर जरूरी होगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को आगाह कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग पीएम की जनसभा में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों की सोमवार से आरटीपीसीआर जांच करेगा।

यह भी पढ़े:   http://Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तीन मरीज़, नए मामलों की कुल संख्या हुई 20

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular