Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडयूजेवीएन लिमिटेड द्वारा सौड़ा सरौली में निर्मित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय भवन...

यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा सौड़ा सरौली में निर्मित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय भवन का भगत सिंह कोश्यारी ने किया उद्घाटन

देहरादून:  यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा ऊर्जा उत्पादन एवं नई परियोजनाओं के निर्माण के साथ-साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया जाता रहा है। इसी क्रम में यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा रायपुर विकासखंड के सौड़ा सरोली में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के भवन का निर्माण किया गया है।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर इस नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं माननीय पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भगत सिंह कोश्यारी ने समाज के प्रति अपने दायित्वों के बेहतरीन रूप से निर्वहन करने हेतु यूजेवीएन लिमिटेड की प्रशंसा करते हुए विद्यालय भवन निर्माण हेतु निगम के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे भी शिशु मंदिर के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिशु मंदिर विद्यालयों में बाल्यकाल से ही विद्यार्थियों को समुचित शिक्षा तथा ज्ञान प्रदान किया जाता है जो कि आगे चलकर उन्हें एक बेहतरीन व्यक्तित्व प्रदान करता है तथा वे मजबूत राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी होते हैं। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में दी जाने वाली शिक्षा एक बालक को भविष्य में गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने में सहायक होती है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सौरभ थपलियाल, ग्राम प्रधान प्रवेश कुमार कुमेड़ी, भारतीय शिक्षा समिति से श्री विजयपाल, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश सिंह सेन्द्री, प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र, यूजेवीएन लिमिटेड के अधिशासी अभियंता मुकेश पांडे, सहायक अभियंता पुनीत धीमान, अवर अभियंता विक्रम सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे। यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के अंतर्गत शिक्षा के प्रसार तथा इससे जुड़े रोजगारपरक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु सहायता दी जाती है जिससे छात्रों, महिलाओं तथा विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को लाभ मिल सके।

यह भी पढ़े: धामी कैबिनेट के फ़ैसले, नई आबकारी नीति को मंज़ूरी, गैरसैंण के बजाय देहरादून में होगा विधानसभा का बजट सत्र

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular