देहरादून में BJP का महामंथन शुरू, इन मुद्दों पर दिग्गज नेता करेंगे चर्चा

देहरादून: देहरादून में बीएल संतोष के नेतृत्व में बीजेपी (bjp) की बड़ी बैठक शुरू। बीजपी (bjp) दफ्तर में बैठक शुरू। मीटिंग में कई दिग्गज नेता शामिल। सीएम धामी भी कुछ देर में होंगे शामिल। सीएम धामी के उपचुनाव और दर्जा धारी को लेकर होगी चर्चा। पार्टी और संघठन को मजबूत करने पर भी होगी चर्चा।

 

यह भी पढ़े: Covid-19: लखनऊ समेत NCR के जिलों में स्कूलों में मास्क अनिवार्य