देहरादून : उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर,कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले किये है, आईएएस आशीष चौहान से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का जिम्मा हटा दिया है, वही आईएएस अभिषेक रोहेला को प्रबंध निदेशक उत्तराहांड परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी है, हालांकि आईएएस अभिषेक रोहेला को प्रबंध निदेशक कुमाँऊ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है, आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी से प्रमुख विकास अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी हटाई गई है तो उन्हें प्रबंध निदेशक कुमाँऊ मण्डल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंफा गया।
आईएएस वरुण चौधरी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद से हटाते हुए मुख्य विकास चमोली बनाया गया है। आईएएस संदीप तिवारी को डिप्टी कलेक्टर टिहरी से हटाते हुए मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल बनाया गया है। आईएएस अंशुल सिंह से डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर जिम्मा हटाया गया है तो 19.06.2021 के द्वारा डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर के पद पर की गई तैनाती क हस्तांतरण को भी निरस्त किया गया है। पीसीएस ललित मोहन रॉयल से आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया,पीसीएस हंस दत्त पांडेय से मुख्य विकास अधिकारी चमोली का पद हटाते हुए आयुक्त गन्ना एवं सनी काशीपुर की जिम्मेदारी सौंफी गई है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 222 नए मरीज, 4 की मौत