देहरादून: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा तय 20 व 21 अगस्त को उत्तराखंड में रहेंगे। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का देहरादून प्रवास के साथ-साथ हल्द्वानी का भी प्रोग्राम बना रही है। सहमति मिल गई तो नड्डा दो दिनी दौरे में देहरादून के साथ हल्द्वानी में भी प्रवास कर सकते हैं। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नड्डा का दौरा तय होने की पुष्टि की है। उन्होंने नड्डा के हल्द्वानी दौरे की संभावना से इनकार नहीं किया है। उनके मुताबिक एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी।
मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री कुमाऊं मंडल से बनाने के बाद भी भाजपा के दिग्गजों का कुमाऊं की सियासत पर फोकस बना हुआ है। रामनगर में चिंतन बैठक के बाद अब 70 विधानसभाओं के पूर्णकालिकों की कार्यशाला तक के कार्यक्रम भी कुमाऊं में कराने की तैयारी है। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का हल्द्वानी में एक बड़ा आयोजन कराकर पार्टी अपने पक्ष में चुनावी वातावरण बनाने की तैयारी में है।
भाजपा (BJP) पार्टी दिग्गजों के कुमाऊं मंडल में दौरे जारी हैं। रामनगर में चिंतन शिविर से इसकी शुरुआत हुई। चिंतन शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आए। पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी कुमाऊं के दौरे पर हैं। उन्हें सियासी नब्ज टटोलने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने भेजा है। उनके बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां डेरा जमा सकते हैं। अगस्त में ही पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष हल्द्वानी आएंगे। वह पूर्णकालिकों की कार्यशाला में भाग लेंगे।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: Uttarakhand: बार बार उपेक्षाओं से त्रस्त प्रदेशभर की आशाएँ, आज करेंगी सचिवालय कूच