देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी में चल रही उठा पटक पर आज विराम लगने वाला है । त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब कौन होगा उत्तराखंड का अगला सीएम इसको लेकर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे से विधायक दल की बैठक शुरू होनी है जिसको लेकर विधायकों का आना शुरू हो गया है। वही पर्यवेक्षक बना कर भेजे गए रमन सिंह व दुष्यंत सिह प्रदेश कार्यालय पहुच गए है। विधायक दल आज नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति दे सकता है। इस बैठक में कई सांसद पहुंचे है। सीएम की रेस में रमेश पोखरियाल निशंक, अजेय भट्ट, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत जैसे नाम सामने आ रहे है। चुनावी साल होने के चलते बीजेपी किसी भी तरह का कोई रिस्क नही लेना चाहेगी।