देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का आगामी बजट सत्र (Budget Session) 7 जून से गैरसैंण (Gairsain) के भराड़ीसैंण में शुरू होगा। बतौर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का गैरसैंण में यह पहला विधानसभा सत्र है। बजट को जनता के अनुरूप बनाया जा सके इसको लेकर सीएम धामी कई वर्गों के साथ बजट पर चर्चा भी कर चुके हैं। राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट (Budget Session) बने इसके लिए नैनीताल के बाद देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड धर्म और आध्यात्म का केंद्र है। राज्य की पारिस्थितिकी और आर्थिकी को साथ लेकर चलना है। उत्तराखंड आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब हम सब अपने दायित्वों का सही ढंग में निर्वहन करें।
यह भी पढ़े: IMD: यूपी में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट, जाने कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़