देहरादून: उत्तराखंड भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिपाही (तकनीकी/ ट्रेडमैन) के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की वेबसाइट सीआरपीएफ इंडिया डॉट कॉम crpfindia.com और crpf.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के अनुसार से ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 27 मार्च से शुरू है जबकि अंतिम तिथि 25 अप्रैल रखी गई है इसके अलावा 9212 रिक्त पदों में 9105 पुरुष अभ्यर्थियों और 107 महिला अभ्यर्थियों द्वारा भरी जानी है इसके अलावा राज्यवार क्षेत्रवार रिक्तियों का विज्ञापन वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़े: G20 Summit के लिए रामनगर तैयार, सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे 2566 पुलिसकर्मी