देहरादून: कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अतिवृष्टि के कारण नदी में आये उफान से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मुख्य मार्ग, धनौला क्षेत्र सहित इन्द्रा कालोनी, पथरिया पीर एवं बद्रीनाथ कालोनी में हुए नुकसान का अधिकारियों संग जायजा लिया।
काबीना मंत्री ने उपजिलाधिकारी को कहा कि तत्काल चैनलाईजेशन एवं सुरक्षा दीवार का कार्य करवाया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें हरसम्भव मदद करने का आष्वासन दिया।
इन्द्रा कालोनी, पथरिया पीर एवं बद्रीनाथ कालोनी में निरीक्षण के दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी ने जिलाधिकारी को दूरभाश पर निर्देशित किया कि बिन्दाल नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण इससे लगे हुए क्षेत्रों में हुए जलभराव से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को त्वरित राहत उपलब्ध करायी जाए।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: बेरोजगारी को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं से पूछे कांग्रेस के युवा: BJP