देहरादून: कोटद्वार विधानसभा में वन्य-जीव जंतु सप्ताह के उपलक्ष पर लैंसडौन वन प्रभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने प्रतिभाग किया गया। वन मंत्री की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया गया।इसी कड़ी में वन्य जीव जंतु के लिए मनुष्य द्वारा उत्पन्न की गई समस्याओं पर एक नाटिका का मंचन किया गया, जिसको सभी दर्शकों द्वारा सराहा गया। उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा जीव जंतुओं पर आधारित चित्रकला के माध्यम से विभिन्न चित्रकारी का प्रदर्शन भी किया गया, जो अत्यंत सुंदर और तार्किक थी। मवन्य-जीव जंतु सप्ताह के उपलक्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंत्री द्वारा वन विभाग की समस्त टीम, नाट्य मंचन कर रहे सभी कलाकारों तथा प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।