Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चयात...

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चयात मंदिर परिसर में की सफाई,लोगों से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने को कहा

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या आज मकर संक्रांति के पावन दिवस पर ऋषिकेश स्थित पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर पहुंची।जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया।सर्वप्रथम मंत्री ने वीरभद्र महादेव का रुद्राभिषेक व विधिवत पूजा अर्चना की।इस दौरान महादेव से समस्त देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

वहीं प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में 22 जनवरी तक चलाये जाने वाले विशेष सफाई अभियान के क्रम में मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष,पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सफाई की।साथ ही इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वाहन किया।कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों और तीर्थस्थलों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है।ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने मंदिरों व तीर्थस्थलों को स्वच्छ रखें।कहा कि सेवा ही हमारा धर्म है। हम जब हम ईश्वर की अराधना करते हैं तो उसमें सेवा का भाव और स्वच्छता भी सम्मिलित होती है। स्वच्छता ही हमें ईश्वर के और नजदीक लाती है। प्रधानमंत्री ने सबके मन में ज्योति प्रज्जवलित करने का काम किया है कि जिन मंदिरों में हम अराधना करते हैं वहां हम स्वच्छता रखें और स्वच्छता अभियान में भी जुड़े।साथ ही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने आवास विकास कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया!

यह भी पढ़े: कुमाऊं के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular