Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडकैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रानीखेत विधानसभा पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों संग एक...

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रानीखेत विधानसभा पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों संग एक पेड माँ के नाम मुहिम के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

रानीखेत: आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रानीखेत विधानसभा के ख़िरखेत स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पहुंची।यहां जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इंटर कॉलेज में एक पेड़ माँ के नाम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके तहत कैबिनेट मंत्री और पार्टी पदाधिकारीयों ने एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने माँ के सम्मान में एक पेड़ माँ के नाम की मुहिम शुरू की है जो कि 15 अगस्त तक चलेगी।कहा कि इस मुहिम को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।आज प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई यह मुहिम आम जन की मुहिम बन गई है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल सावन का पवित्र माह चल रहा है,वर्षा ऋतु भी चल रही है।ऐसे में यह समय पेड़ लगाने का सबसे उपयुक्त समय होता है।कहा कि जब पेड़ रहेंगे तो ही पर्यावरण रहेगा।ऐसे में हम सभी को पेड़ और पर्यावरण के महत्व को समझते हुए पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। कहा की पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई यह मुहिम सराहनीय है । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सभी से अपील करते हुए कहा की एक पेड़ का महत्व मां के बराबर होता है। ऐसे में एक पेड़ लगाने से जहां हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखते हैं तो वहीं हमारी पारिस्थितिकी तंत्र भी मजबूत होता है।कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आज सभी को प्रकृति से जोड़ने का अपने इस अभियान के जरिए कार्य किया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular