यूपी के इन 24 जिलों के लापरवाह अफसरों पर गिरेगी गाज, IGRS पोर्टल पर दिखी बड़ी लापरवाही

लखनऊ: यूपी सरकार ने जनशिकायतों के लिए IGRS पोर्टल की व्‍यवस्‍था की है। इसके तहत लोग ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्‍तारण के आदेश भी दिए हैं। बावजूद इसके IGRS पोर्टल पर लापरवाह अफसरों ने शिकायतकर्ताओं का मोबाइल नंबर ही गलत फीड कर दिया। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार अब 24 जिलों के लापरवाह अफसरों पर शिकंजा कसने जा रही है।

जनशिकायतों के निस्‍तारण में आवेदक की संतुष्टि जरूरी 
दरअसल, योगी सरकार ने जन शिकायतों के लिए मंगलवार को समाधान दिवस और शनिवार को थाना दिवस पर शिकायतों की सुनवाई की व्‍यवस्‍था की है। इससे अलग ऑनलाइन शिकायत के लिए IGRS पोर्टल की व्‍यवस्‍था है। पिछले दिनों सीएम योगी ने स्‍पष्‍ट संदेश दिया था कि जनशिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही अधिकारियों के कामकाज का मानक होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी कार्यालयों की ओर से अक्‍टूबर में फीड की गई। जनशिकायतों की दोबारा समीक्षा की। समीक्षा में सामने आया कि पहले चेतावनी देने के बाद भी कुछ जिलों में आईजीआरएस पोर्टल पर आवेदकों के मोबाइल नंबर फीड नहीं किए गए या गलत फीड मिले।ऐसे में सीएम योगी आदित्‍यनाथ 24 जिलों के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने 8 जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय के आईजीआरएस के नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और 16 जिलों में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।

 

यह भी पढ़े: राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, CM पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारम्भ