देहरादून: उत्तराखंडमें चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के दौरान खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ाए जाने की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। मुख्य सचिव एस एस संधू ( S S Sadhu) ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर तीर्थयात्रियों (Pilgrims) से सामान की तय से अधिक कीमत वसूली जाती है तो ऐसा करने वालों को गिरफ्तार करें।
Uttarakhand | Now there will be arrests for charging a high price of food and other items from the pilgrims on Char Dham Yatra route, Chief Secretary SS Sandhu has given these instructions to the District Magistrates.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 14, 2022
उत्तराखंड के मुख्य सचिव का कहना है कि चारधाम यात्रा के रास्ते में अगर खाने पीने की चीजों औऱ अन्य सामानों की अधिक कीमत वसूली गई तो इसमें शामिल लोगों को दंडित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: http://आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ