Tuesday, April 29, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी ने चारों धामों में “मुख्य सेवक भंडारा” के लिए जाने...

मुख्यमंत्री धामी ने चारों धामों में “मुख्य सेवक भंडारा” के लिए जाने वाले सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

श्रद्धालुओं के लिए होगी भोजन व्यवस्था

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के दौरान “मुख्य सेवक भंडारा” के तहत सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल के तहत यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है और पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। देशभर से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड देश और विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक श्रद्धालु को यात्रा का एक सुखद अनुभव प्राप्त हो।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में सेवा कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यात्रा को सफल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यात्रा से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस अवसर पर संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट, उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष कर्नल अजय कोठियाल, दायित्वधारी पुनीत मित्तल, हिमांशु चमोली समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular