Friday, April 25, 2025
Homeउत्तराखंड“गांधी जयंती” पर निबंधक मुख्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

“गांधी जयंती” पर निबंधक मुख्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

देहरादून: गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर मियांवाला निबंधक मुख्यालय में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी के भजन के साथ हुआ इस दौरान निबंधक सहकारिता आलोक पांडे एवं सभी उच्च अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर निबंधक आलोक पांडे द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने मुख्यालय परिसर में स्वयं झाडू पड़कर स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यालय परिसर में साफ सफाई की और एक सूक्ष्म गोष्ठी में सभी अधिकारियों द्वारा क्रमवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के स्मरणों को याद करते हुए उसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अपर निबंधक आनंद शुक्ल ईरा उप्रेती, संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी एवं सहकारिता के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने देहरादून के माजरा से किया आयुष्मान सभा कार्यक्रम का शुभारम्भ

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular